रुद्रपुर। थाना गदरपुर पुलिस ने स्मैक का सेवन करने और तस्करी करने वाले सात तस्करों को गिरफ्तार किया है। तस्करों के कब्जे से 40.7 ग्राम स्मैक बरामद हुई। गदरपुर पुलिस को क्षेत्र में कई दिनो से कुछ युवको द्वारा नशे का सेवन तथा नशे का कारोबार कर अन्य युवाओं को नशे का आदि बनाये जाने के साथ ही लड़ाई झगड़ा और चोरियाँ करने की सूचनाए मिल रही। हो रही थी। एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देश पर एसपी काशीपुर अभय सिंह व सीओ बाजपुर के पर्यवेक्षण में और थानाध्यक्ष गदरपुर के नेतृत्व मे पुलिस टीम का गठन किया गया। एसपी काशीपुर ने बताया कि सरोवर नगर मे दौराने चैंकिंग अभियुक्तगण (1)गुलफाम पुत्र अमीर हुसैन निवासी मसीत थाना गदरपुर जनपद उधमसिहनगर (2)नाजिम पुत्र अहमन सफी निवासी ईदगाह के पीछे निकट थाना केलाखेडा, थाना केलाखेडा जनपद उधमसिहनगर (3)सोनू सिह पुत्र भीम सिह निवासी मदनापुर चक्की मोड थाना दिनेशपुर जनपद उधमसिहनगर (4)सुनील सिह पुत्र चेतराम सिह निवासी लालपुरी थाना दिनेशपुर जिला उधम सिह नगर (5)शिवा सिह पुत्र चन्दर सिह निवासी मदनापुर,चक्की मोड,थाना दिनेशपुर,जनपद उधमसिहनगर (6)सरफराज पुत्र तुफैल अहमद निवासी वार्ड न0-9 इस्लाम नगर थाना गदरपुर जनपद उधमसिहनगर (7)जावेद अली पुत्र जाफर हुसैन निवासी वार्ड न0-9 इस्लामनगर थाना गदरपुर जनपद उधमसिहनगर को गिरफ्तार किया गया इन सभी अभियुक्तो से कुल 40.7 ग्राम अवैध स्मैक बरामद होने पर इनको इनके जुर्म से अवगत कराते हुए गिरफ्तार किया गया । तथा मौके पर 03 मोटरसाईकिले (1) TVS अपाचे UK 06 AX -1371 (2)हीरो हाँण्डा सिटी डान UA 06B-5418 (3)हिरो हाँण्डा शाईन UK 06 AG-5703 को कब्जे पुलिस लिया गया
गिरफ्तार अभियुक्त—-
पुलिस टीम में थानाध्यक्ष जसवीर सिंह चौहान,एसआई मुकेश मिश्रा,
एसआई नरेन्द्र कुमार,हेड कांस्टेबल कृष्ण कुमार,दर्शन सिंह, बलवन्त सिह,जीवन फुलेरा, निकुल जाटव आदि शामिल रहे।