
26.91 ग्राम अवैध हेरोइन बरामद, घटना में प्रयुक्त बाईक सीज
रुद्रपुर। जनपद के थाना गदरपुर पुलिस ने चैकिंग के दौरान बाईक सवार दो युवकों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से भारी मात्रा में हेरोइन बरामद की। पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई कर रही। जनपद में आगामी त्रिस्तरीय निर्वाचन के दृष्टिहत नशे के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत एसपी काशीपुर अभय सिंह के निर्देश में थानाध्यक्ष गदरपुर के नेतृत्व में पुलिस टीम गुरुवार सुबह क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था, रोकथाम को चैकिंग कर रही। पुलिस चौकी महतोष क्षेत्र सूरजपुर चीनी मिल रोड पर पहुंची तो बाईक पर सवार दो पुलिस को देख भागने लगे। पुलिस ने बाईक पर सवार दोनों को घेराबंदी कर दबोच लिया। पुलिस पूछताछ में दोनों ने अपना नाम सूरज सिंह पुत्र कपूर सिंह निवासी केला बनवाली बनाखेडा थाना बाजुपुर और अमित कश्यप पुत्र मोहन लाल निवासी बेवक्ता थाना मिलकखानम जनपद रामपुर यूपी बताया। पुलिस ने दोनों के पास से भारी मात्रा में हेरोइन बरामद की। इसके अलावा तराजू भी बरामद की। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया और बाईक सीज कर दी। पुलिस दोनों को जेल भेजने की कार्रवाई कर रही है। इधर थानाध्यक्ष जसवीर सिंह ने बताया कि दोनों तस्कर हेरोइन की सप्लाई करने आ रहे थे। किसके पास जा रहे थे, पुलिस जांच कर रही है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक जसवीर चौहान,एसआई नीमा बोरा मौजूद रही।