मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा
किच्छा। रात में घर से लड़ कर निकला ई रिक्शा चालक का शव पास के खेत मे नग्नावस्था में मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव को पंचनामा की कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के मुताबिक
विकास कालोनी निवासी किच्छा निवासी 32 वर्षीय मुकेश पुत्र भगवान दास ई रिक्शा चालक है। परिवार में विवाद रहता था। बुधवार रात नशे को लेकर उसका विवाद होने के बाद वह घर से चला गया था। गुरुवार सुबह वह घर से कुछ ही दूरी पर स्थित चरी के खेत में नग्नावस्था में पड़ा था। उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस पहुंची और पुलिस ने परिजनों से जानकारी लेने के बाद शव कब्जे में ले लिया। शरीर पर चोट के निशान नहीं है। पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होने पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी। कोतवाल सुंदरम शर्मा ने बताया कि परिजनों से जानकारी लेने पर पता चला कि वह नशे का आदी था और रात को भी नशे में आया था।