घटना के दौरान पर्स भी कहीं गिर गया,जान मारने की धमकी भी दी,
रुद्रपुर। सिडकुल की कंपनी से सहेली के साथ घर जा रही युवती को घेराबंदी कर उससे गाली गलौज करते हुए मारपीट की। मारपीट के दौरान युवती का पर्स भी कहीं गिर गया। पुलिस के मुताबिक साजिया पुत्री शब्बू खान निवासी इंदिरा कालोनी रूद्रपुर ने पुलिस को बताया कि 8 अप्रैल 25 को लगभग दोपहर डेढ़ बजे सहेली सुमाईला के साथ सिडकुल की कंपनी से ट्रांजिट कैंप के रास्ते से जा रहे थे। बताया कि रास्ते शिवनगर में किसी लुका नाम के लड़के ने उसके एक साथी ने रोका और गाली गलौज करते हुए मारपीट की। दोनो को खुली व गुम चोट आई है। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी की। मारपीट के दौरान पर्स भी कही गिर गया। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने जांच शुरू कर दी।