घटना स्थल पर काफी देर तक हंगामा होता रहा, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
रूद्रपुर। बीती रात दिनेशपुर रोड पर एक कंपनी के ट्रक की टक्कर से स्कूटी सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों से घटना की जानकारी लेने के बाद शव पोस्टमार्टम को भेजा। ट्रक विपरीत दिशा से आ रहा था। इधर आक्रोशित लोगों ने वाहन को घेर लिया। जिला अल्मोड़ा के ताड़ीखेत रानीखेत निवासी 27 वर्षीय वीरेंन्द्र गोस्वामी पुत्र मदन गिरी गोस्वामी दिनेशपुर में किराए पर रह कर सिडकुल की कंपनी में काम करता था। रविवार की रात को वह स्कूटी से कंपनी की ओर रहा। मार्ग में अशोका लीलेंड के पास विपरीत दिशा आ रहे ट्रक चेसिस के चालक ने स्कूटी को टक्कर मार दी। इससे वीरेन्द्र चेसिस में फंसकर गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि मौके पर भीड़ जमा हो गई। वीरेंद्र को जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक घटना स्थल पर आक्रोशित लोगों ने हंगामा किया। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। मृतक के परिजन व तीमारदार मोर्चरी पहुंचे। मृतक के दो छोटे छोटे बच्चे हैं। उधर परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस का कहना है कि आरोपी चालक के खिलाफ पुलिस को तहरीर नहीं दी है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। इधर पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल, संजय ठुकराल, कुंवर सिंह नेगी आदि लोग भी मोर्चरी पहुंचे। उन्होंने परिजनों को सांत्वना दी।