वर्तमान में हल्द्वानी अभिसूचना विभाग में तैनाती हैं
रुद्रपुर। अभिसूचना (क्षेत्रीय) अभिसूचना विभाग हल्द्वानी में तैनात एसपी आर हरीश वर्मा का आईपीएस कैडर में प्रमोशन हो गया है। वर्मा मूलरूप से रानीबाग हल्द्वानी के रहने वाले हैं और 2005 में पीपीएस अधिकारी बने हैं। उन्होंने पुलिस क्षेत्राधिकारी के रूप में देहरादून के विकासनगर, काशीपुर,किच्छा और हरिद्वार में लक्सर में सेवाएं दीं। इसके साथ ही साथ ही नैनीताल,ऊधम सिंह नगर और 46 पीएसी में सेवाएं दी। पीएसी में सेवाएं देने के साथ रुद्रपुर में बतौर एसपी क्राइम काम भी किया। इन्हें उत्कृष्ठ सेवा के रूप में वर्ष 2010 में प्रधानमंत्री जीवन रक्षक पदक और 2023 में मुख्यमंत्री सम्मान चिन्ह मिला है। वर्तमान में हरीश वर्मा की अभिसूचना विभाग हल्द्वानी में एसपी आर पद पर तैनात हैं।