नियमों की दी यातायात की जानकारी,18 वर्ष से कम उम्र के छात्र न चलाएं बाईक
रुद्रपुर। जैन ग्लोबल स्कूल में यातायात पुलिस ने पाठशाला का आयोजन कर छात्रों को सड़क सुरक्षा नियमों का पाठ पढ़ाया । इस दौरान सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति विद्यार्थियों को जागरूक किया। यातायात निरीक्षक नरेंद्र कुमार आर्य ने विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में जानकारी दी। विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि कई बार देखने में आया है कि 18 वर्ष से आयु के कम बच्चे दुपहिया वाहन चलाते नजर आते है, जो की गलत है। जब तक 18 वर्ष उम्र न हो जाए और लाइसेंस न बन जाए, तब तक वाहन न चलाए। ऐसे करने पर चालान के साथ सख्त कार्रवाई का प्रावधान है। उन्होंने कहा कि छात्र स्वयं यातायात के नियमों का पालन करने के साथ अपने परिचितों, परिवार वालों व अपने दोस्तों को सड़क सुरक्षा के नियमों के बारे में जागरूक करें। काफी हद सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगा सकते है। ट्रैफिक का पालन करने से अधिकतर सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है।टीएसआई धनपाल ने कहा कि दुर्घटना होने पर बिना घबराए हुए इमरजेंसी नंबरों पर कॉल करनी चाहिए। दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति की मदद को आगे आना चाहिए। महिला पुलिस कांस्टेबल कांता अग्रवाल, शहनाज ने भी बच्चों को गुड टच और बेड टच के विषय में बताते हुए महिला सुरक्षा और महिला अधिकारों से अवगत कराया। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य दीपक गुप्ता ने भी ट्रैफिक नियमों पालन करने के लिए छात्रों को प्रेरित किया। इस मौके पर नंदन गोस्वामी, कांता अग्रवाल और शहनाज आदि थे।