जसपुर के ग्राम कलियावाला का मामला, मौके पर पहुंची पुलिस जुटी सीसीटीवी फुटेज खंगालने में
रुद्रपुर। जनपद की कोतवाली जसपुर क्षेत्र में दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्यारोपी बाईक से आए थे। घटना के बाद हत्यारोपी फरार हो गए। दिन दहाड़े युवक की हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है और घटना स्थल के आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। पुलिस के मुताबिक मृतक मनजीत सिंह पुत्र टहल सिंह निवासी ग्राम कालिया वाला का रहने वाला था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक मनजीत को हत्यारोपी ने धोखे से बुलाया था और मनजीत सिंह को गोली मार दी। फिलहाल हत्या के कारणों तक पुलिस नहीं पहुंच सकी हैं। मौके पर एसपी काशीपुर अभय सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। वह घटना की जानकारी जुटा रहे हैं। इधर परिवार में कोहराम मच गया।