पुरानी रंजिश के चलते की थी गोली मारकर हत्या
पुलिस पूछताछ में हत्यारोपी के साथ 7-8 साल पहले मारपीट की थी, ढाबा खोलने को लेकर हुआ था विवाद
रुद्रपुर। पुलिस ने दिन दहाड़े हुए मंजीत सिंह हत्याकांड का खुलासा कर दिया। पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर तमंचा, कारतूस बरामद कर लिया। एसपी काशीपुर अभय सिंह ने बताया कि शनिवार को दिन दहाड़े जसपुर क्षेत्र कलियावाला मोड हाईवे के पास मंजीत सिहं पुत्र टहल सिहं निवासी कलियावाला किसी अज्ञात व्यक्ति ने गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मृतक के परिजनों ने परमजीत सिहं उर्फ डम्पी पर हत्या करने का शक जताया था। एसपी काशीपुर ने बताया कि मृतक की पत्नी गुरमीत कौर की तहरीर के आधार पर पुलिस ने परमजीत सिहं उर्फ डम्पी आदि के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि घटना को एसएसपी ने गंभीरता से लेते हुए खुलासे के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि हत्यारोपी की तलाश को अलग-अलग टीम गठित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये थे। मौके से फरार परमजीत सिहं उर्फ डम्पी को मुखबिर की सूचना पर संघन चेंकिग अभियान चलाकर छुई मोड सुल्तानपुर पट्टी से बोलेरे कार सहित पकड़ लिया। एसपी काशीपुर ने बताया कि पूछताछ में परमजीत सिहं उर्फ डम्पी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त 315 बोर तमंचा बरामद कराया। एसपी काशीपुर ने बताया कि हत्यारोपी और मृतक के बीच ढाबा को लेकर विवाद चल रहा था। इसी के चलते मंजीत की हत्या कर दी। हत्यारोपी परमजीत सिहं उर्फ डम्पी पुत्र काबूल सिहं निवासी कल्याणपुर थाना जसपुर का निवासी है और उसे कार्रवाई के बाद कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक जसपुर जगदीश ढकरियाल, धर्मपुर चौकी प्रभारी केसी आर्य,एसआई जावेद,एसआई सौरभ भारती,एसआई धीरज टम्टा,एसआई सुशील कुमार, एसआई संजय सिहं,एसआई ललित सिहं, चौकी प्रभारी सुल्तानपुर पट्टी संदीप शर्मा, कैलाश तोमक्याल,अरुण कुमार,राजकुमार, बबलू गोस्वामी,ज्ञानेन्द्र कुमार, विपिन चन्द्रा,रणवीर सिहं,जरनैल सिहं,विकास सैनी, होमगार्ड करन सिहं आदि शामिल रहे।