गांव मेलाघाट में निर्माणाधीन भवन से बरामद हुए लाइटर
रुद्रपुर। एसएसपी मणिकांत मिश्रा एक्शन मोड़ पर तो जिला पुलिस की सक्रियता बढ़ गई। जनपद में अवैध तस्करी के विरुद्ध चलाए गए अभियान के अंतर्गत एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल एवं सीओ खटीमा के निर्देशन में थानाध्यक्ष झनकईया अनिल जोशी के नेतृत्व में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नेपाल सीमा से लगे ग्राम मेलाघाट में निर्माणाधीन एक भवन में छापा मारा। पुलिस के मुताबिक उक्त निर्माणाधीन भवन नेपाल से माल की तस्करी में लिप्त कुख्यात गगन सिंह का चालक अनिल पुत्र विजय सिंह का है। पुलिस ने निर्माणाधीन मकान से ही लाइटर बरामद हुए। कमरे से 10 पेटी नेपाली लाइटर बरामद हुई। है। पेटी में कुल 10000 लाइटर है। जिसकी कीमत करीब एक लाख रुपए है। पुलिस के मुताबिक बरामद लाइटर नियमानुसार अग्रिम आवश्यक कार्रवाई करते हुए कस्टम विभाग खटीमा के सुपुर्द किया गया हैं। आगे की कार्रवाई कस्टम विभाग करेगा।
बरामदा माल
10 पेटियो में 10000 लाइटर।
कीमत क़रीब 100000 रुपये।