रुद्रपुर। थाना गदरपुर पुलिस और वन विभाग की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए खेर की लकड़ी से भरी स्कॉर्पियो बरामद की। हालांकि तस्कर पुलिस के हाथ नहीं आए। पुलिस के मुताबिक बुधवार रात को थाना गदरपुर से एसआई बसन्त प्रसाद,एसआई मुकेश मिश्रा, निकुल जाटव,दिनेश सिंह, दीपक जोशी समेत वन विभाग के दरोगा सुरेन्द्र सिंह, दरोगा पान सिंह, वन आरक्षी रुस्तम सिंह , राहुल कुमार,चालक संजय कुमार टाटा रेंज रुद्रपुर के साथ संयुक्त टीम की संयुक्त छापेमारी के दौरान मजरा शीला से आगे नई प्लाटिंग के पास एक स्कॉर्पियो में 18 गिल्टे खेर के बरामद किए गए। पुलिस ने बरामद वन संपत्ति होने के कारण खेर लकड़ी को वन विभाग की टीम टांडा रेंज रुद्रपुर के वन विभाग की टीम को सुपुर्द कर दी। थानाधयक्ष जसवीर सिंह ने बताया कि वन विभाग टीम को मय वाहन को सौंप दिया।