देर रात तक चला एसडीआरएफ और पुलिस का 20 घंटे तक चला सर्च ऑपरेशन, शुक्रवार सुबह मिली सफलता
रुद्रपुर। थाना ट्रांजिट कैंप जगतपुरा निवासी 48 वर्षीय जगदीश उर्फ लालाराम गुरुवार दोपहर तीन बजे घर के पास ही बहने वाली कल्याणी नदी में संदिग्ध परिस्थितियों में गिर गया था और डूब गया। उसके नदी में डूबने का पता चलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। इसी बीच आवास विकास चौकी प्रभारी अरविंद बहुगुणा पुलिस कर्मियों के साथ ही जल पुलिस और एसडीआरएफ के जवान मौके पर पहुंच गए। जगदीश की कल्याणी नदी में तलाश शुरू कर दी थी। देर रात तक चले रेस्क्यू के बाद भी कल्याणी नदी में जगदीश का कोई पता नहीं चला। जिसके बाद रेस्क्यू अभियान रोक दिया गया था। शुक्रवार को एक बार फिर पुलिस और जल पुलिस, एसडीआरएफ ने कल्याणी नदी में रेस्क्यू अभियान चलाया। अभियान के दौरान लगभग 11 बजे उसकी लाश घटनास्थल से 400 मीटर दूर मिली। पुलिस ने शव को पंचनामा की कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम को भेज दिया। जगदीश की लाश देखकर पत्नी और परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। आवास विकास चौकी प्रभारी अरविंद बहुगुणा ने बताया कि कल्याणी नदी से लाश बरामद कर ली है। शव पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है। पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।