रुद्रपुर। काशीपुर में अनमोल फाउंडेशन द्वारा संचालित स्पेशल स्कूल में मूक बधिर बच्चों के साथ जागरूकता गोष्ठी आयोजित की। इस दौरान एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने प्रभारी जीतो कंबोज ने मूक वधिर बच्चों को मानव तस्करी के बारे में बताया। एक्सप्लेन टीचर मेगा बिष्ट ने संकेतों के माध्यम से समझाया बताया। समाज में स्पेशल बच्चे ही मानव तस्करी के ज्यादातर शिकार होते हैं। अनमोल फाउंडेशन की सीओ मीनाक्षी चौहान समेत अन्य टीचर वह स्कूल का संपूर्ण स्टाफ मौजूद रहा। मीनाक्षी चौहान ने बताया कि स्पेशल स्कूल में 42 दिव्याग बच्चे है। बच्चों के खाने-पीने व रहने की व्यवस्था स्कूल में ही होती है। इस दौरान ममता मेहरा, हरजिंदर सिंह आदि मौजूद रहे।