कई नामचीन होटल मोटे मुनाफे की चाहत में ग्राहकों को बेंच रहे जहर
खाद्य विभाग की टीम की भनक लगते ही कस्बे के कई होटल स्वामी प्रतिष्ठान बंद कर हुए रफूचक्कर
मनदीप सिंह QTv नेटवर्क पीलीभीत : रक्षाबंधन का त्यौहार नजदीक आने पर होटल स्वामी मोटा मुनाफा कमाने की चाहत में कई कुंटल मिठाई पहले से स्टोर कर रहे हैं। अपनी कमाई की चाहत में लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। बिलसंडा कस्बे के कई नामचीन होटल मिठाई के नाम पर ग्राहकों को जहर बेंच रहे हैं।
दरअसल शुक्रवार को खाद्य सुरक्षा टीम द्वारा बिलसंडा कस्बे में होटलों पर छापेमारी अभियान चलाया गया। टीम की भनक लगते ही कई नामचीन होटलों समेत छोटे होटल व्यवसाई अपने प्रतिष्ठान बंद कर रफूचक्कर वहां से रफूचक्कर हो गए। वहीं कस्बे के राम होटल टीम पहुंची तो होटल स्वामी वहां से फरार हो चुका था लेकिन वहां काम करने वाले दो मजदूर अधिकारियों के हत्थे चढ़ गए। टीम जब होटल के अंदर पहुंची तो कमरे में होटल स्वामी द्वारा भारी मात्रा में मिठाई स्टॉक की गई थी। जिसमें फफूंदी जम चुकी थी। जिसे रक्षाबन्धन के त्यौहार पर ग्राहकों को बेचा जाना था। खाद्य विभाग के सहायक आयुक्त रामअवतार सिंह द्वारा बताया गया कि करीब 15 कुंटल मिठाई जिसमें बर्फी, सोनपपड़ी व काला जामुन पर फफूंदी जमी हुई थी जिसको खाने से लोग बीमार तो होते ही साथ में मौत होने की भी संभावना रहती है। छापेमार के दौरान पकड़ी गई मिठाई को टीम द्वारा नष्ट करवा दिया गया। होटल पर छापेमारी की सूचना मिलते ही कई लोग मामले को रफा दफा करवाने की कोशिश में भी लगे रहे। छापा मारने वाली टीम में सहायक आयुक्त राम अवतार सिंह, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी स्वतंत्र कुमार, सहायक अधिकारी तेजबहादुर व खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रेम कुमार आदि शामिल थे।