आरोपी युवक की भाभी का फोन आने के बाद पता चला परिजनों को, पुत्री के साथ अनहोनी की जताई आशंका
रुद्रपुर। थाना ट्रांजिट कैंप से किशोरी को बिलासपुर निवासी एक युवक बहला फुसलाकर ले जाने का मामला प्रकाश में आया है। किशोरी के पिता ने पुलिस से युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने युवक व किशोरी की तलाश शुरू कर दी। ट्रांजिट कैंप क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि वह परिवार के साथ रहकर मेहनत मजदूरी कर जीवन यापन करता है। वह 18 अगस्त 2024 गाँव पीलीभीत रक्षाबंधन पर गया था। घर पर उसका बेटा और नाबालिग लड़की रह गये। बेटा ड्यूटी चला गया। जब शाम को बेटा 7बजे घर वापस आया तो पुत्री घर पर नहीं थी। बेटे ने पुत्री की आस पड़ोस में पता किया गया। पता चला कि पुत्री शाम 4बजे ही घर से चली गयी थी। पुत्र ने सूचना उसे दी तो वह भी अगले दिन यानी 19 अगस्त 24 को रुद्रपुर पहुंचा। पुत्री की हर जगह तलाश की, कहीं भी पता चला। पीड़ित के मुताबिक पुत्री घर पर रखे 10,000/- रूपये,सोने के कुंडल, मंगल सूत्र व पायल ले गयी है। पुलिस को बताया कि उसी दिन एक नंबर से कॉल आई और कहा कि पारस की भाभी बोल रही हूं,मुझे अपनी पुत्री का आधार कार्ड दे दो।लड़की हमारे पास ही है। बाद में उस महिला ने उसकी पुत्री से भी बताई। इसके बाद उसने पुलिस को तहरीर सौंपी। तहरीर में कहा कि वह किसी पारस को नहीं जानता। बाद में उसने पुत्री की सहेलियों के विषय में पता किया कोई पारस को जानता हो तो पता चला कि नंदिनी निवासी रम्पुरा को सारी सूचना है। उससे बात करने पर पता चला की पारस पुत्र भगवान दास निवासी थाना बिलासपुर मुंडिया खुर्द कॉलोनी जिला रामपुर का निवासी है और पुत्री को वह ही ले गया। उसने पारस के मोबाइल नंबर पर कॉल किया तो उसने कहा कि मेरे परिवार के साथ कुछ किया या पुलिस के पास गए तो लड़की को जान से मार दूंगा। पारस पर पुत्री को बहला फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाया। पीड़ित ने पुलिस से आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए पुत्री की बरामदगी की गुहार लगाई। पीड़ित ने पुत्री के साथ अनहोनी की भी आशंका जताई है। प्रभारी निरीक्षक भारत सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। तलाश में पुलिस की टीमें लगाई गई है।