रुद्रपुर- कोलकाता की घटना के विरोध में आज उधम सिंह नगर जनपद मुख्यालय रुद्रपुर में सरकारी और निजी अस्पताल के डाक्टर हड़ताल पर रहे। डाक्टरों ने जलूस निकाला और केंद्र सरकार से चिकित्सकों की सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाने की मांग की।
कोलकाता में एक महिला चिकित्सक के साथ रेप और हत्या की घटना को लेकर पूरे देश में गुस्सा है। आईएमए की घोषणा पर आज रुद्रपुर राजकीय मेडिकल कालेज सहित जिला अस्पताल और निजी अस्पतालों के डाक्टरों ने कार्य का बहिष्कार किया सरकारी और निजी चिकत्सको ने मेडिकल कालेज में जनसभा कर कोलकाता घटना के अभियुक्तों को फांसी की सजा देने की मांग की। बाद में चिकित्सकों ने रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज से गाँधी पार्क तक जलूस निकाल कर विरोध प्रदर्शन भी किया। चिकित्सकों की हड़ताल के कारण अस्पतालों के ओपीडी बंद रही और मरीजों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा।