प्रीत विहार में है अस्पताल, पहले भी हो चुकी है एक शिशु की मृत्यु, परिजन बिना पोस्टमार्टम कराने बच्ची के शव घर ले गए
पहले था द मेडि स्टार हॉस्पिटल के नाम से, अस्पताल के चिकित्सक का मोबाइल स्विच ऑफ
रूद्रपुर। प्रीत विहार स्थित एक निजी अस्पताल में नवजात बच्ची की उपचार के दौरान मौत हो गयी। परिजनों ने उपचार में लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में जमकर हंगामा काटा। मामले को लेकर पुलिस से भी शिकायत की गयी। बाद में परिजनों ने पोस्टमार्टम से इनकार कर दिया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिलासपुर निवासी सतपाल की पत्नी ने मंगलवार दोपहर बिलासपुर के एक अस्पताल में बच्ची को जन्म दिया था। जन्म के बाद बच्ची की तबियत बिगड़ने पर अस्पताल प्रबंधन ने उसे प्रीत विहार स्थित मर्सी चाईल्ड केयर हॉस्पिटल में रैफर कर दिया। बताया गया कि यहां नवजात बच्ची को ड्रिप लगाई गयी जिससे उसके हाथ पांव फूलने लगे और कुछ देर बाद उसकी मौत हो गयी। परिजनों ने अस्पताल के डाक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। बाद में कोतवाली पहुंचकर पुलिस से भी शिकायत की। लेकिन परिवारजन बच्ची का पोस्टमार्टम कराने के लिए राजी नहीं हुए, जिसके चलते अस्पताल के खिलाफ पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है। बता दें इस अस्पताल में पूर्व में भी मासूम बच्चे की मौत हो गयी थी जिसके चलते जमकर हंगामा हुआ था और अस्पताल को सील कर दिया गया था। पूर्व में अस्पताल द मेडि स्टार हॉस्पिटल के नाम से था अब इसका नाम बदलकर मर्सी चाईल्ड केयर हॉस्पिटल कर दिया गया है।