पुलिस ने तहरीर मिलने पर हमलावरों पर मुकदमा दर्ज किया
रूद्रपुर। ग्राम मल्सी में बीत दिनों बालिकाओं के साथ छेड़छाड़ करने वाले मौलवी के खिलाफ पुलिस में शिकायत करने वाले परिवार पर गांव के ही कुछ लोगों ने लाठी डण्डों और धारदार हथियारों से हमला कर दिया। हमलें में परिवार के लोग घायल हो गये। चार लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने तहरीर पर हमलावरों पर मुकदमा दर्ज कर लिया। हमलावरों की गिरफ्रतारी के प्रयास शुरू कर दिये हैं। ग्राम मल्सी निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि करीब एक माह पूर्व मल्सी में नूरी मस्जिद के मौलवी ने गॉव की कुछ नाबालिग लड़कियों के साथ गलत हरकत की गयी थी। शिकायत पर पुलिस ने मौलवी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया था। आरोप है कि मौलवी के जेल जाने के पश्चात गॉव के कबीर अहमद पुत्र सकूर अहमद, खुर्शीद अहमद पुत्र रसीद अहमद,यूसुफ अंसारी व अन्य लोगों ने परिवार को धमकाने लगे और मौलवी को गलत जेल भिजवाया है। आरोप है कि इसी रंजिश में मंगलवार रात करीब आठ बजे रात उक्त लोगों अपने अन्य 10-15 के साथ लाठी डण्डे और धारदार हथियारों से लैस होकर घर में घुस आये और जान से मारने की नियत से पत्नी आरिफा,भाई नवी हसन व भाभी आयशा, भतीजा मोहसिन के सिर पर वार कर उन्हें गम्भीर रुप से घायल कर दिया। परिवार के अन्य लोगों के साथ भी मारपीट गाली गलौज की गयी। आस पास के लोगों ने बीच बचाव किया तो उक्त लोग जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गये। पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। उधर घायल आरिफा , नवी हसन व आयशा और मोहसिन को अस्पताल भर्ती कराया गया है।
