हत्यारोपियों ने शराब के नशे में दिया गया था घटना को अंजाम,1 नवंबर को झाड़ियों में मिला था अज्ञात शव
रुद्रपुर। थाना नानकमत्ता क्षेत्र में मिला शव के रहस्य से पर्दा उठ गया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से घटना को अंजाम देने वाले दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया। एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल ने बताया कि 1 नवंबर 24 को बगिया ग्राम सिद्धा में झाड़ियां के पास एक अज्ञात शव पड़े होने की सूचना पुलिस को मिली थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे लेकर शव की शिनाख्त के प्रयास किये। मृतक के सर,चेहरे,शरीर में चोटों के काफी निशान थे और प्रथम दृष्टिया मृतक की अज्ञात ने हत्या करना स्पष्ट हो रहा था। बाद में शव की शिनाख्त हीरा सिंह पुत्र केसर सिंह निवासी चौडाकोट थाना पाटी चम्पावत हाल निवासी नानकमत्ता के रूप में हुई। एसपी सिटी ने बताया कि केसर सिंह पुत्र जय सिंह निवासी ग्राम चौराकोट थाना पाटी जिला चंपावत की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया और घटना के खुलासे को एक पुलिस टीम का गठन किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने घटना के खुलासे को लगभग 150 लोगों से पूछताछ और 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गयी। एसपी ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे में दो युवक दिखाई दिए। दोनों को हिरासत में लिया। पुलिस ने दोनों से पूछताछ की। पूछताछ में दोनों ने अपना नाम विजयपाल पुत्र नन्हेलाल निवासी गरगईया थाना देवरनिया जिला बरेली यूपी,अजय पुत्र पप्पू भारती ग्राम सिद्धा नवादिया बिजली कॉलोनी थाना नानकमत्ता का नाम प्रकाश में आये। एसपी सिटी ने बताया कि दोनों ने शराब के नशे मे हीरा सिंह की हत्या कर दी। घटना में प्रयुक्त बेल्ट पूर्व में ही कब्जे पुलिस ने ले ली थी। घटना में प्रयुक्त ईंट, मृतक के कपडे,चप्पल दोनों की निशादेही पर बरामद कर लिया। पुलिस दोनों को जेल भेजने की कार्रवाई कर रही। खुलासा वाली टीम में थानाध्यक्ष देवेन्द्र गौरव थाना नानकमत्ता,थानाध्यक्ष थाना झनकईया अनिल जौशी,एसआई संजय कुमार,एसआई अशोक काण्डपाल, एएसआई कृपाल सिंह,प्रकाश आर्या, मोहन बोरा समेत एसओजी प्रभारी संजय पाठक, भूपेंद्र आर्या आदि शामिल रहे।