एमएसपी पर गारंटी कानून व हरियाणा बॉर्डर पर आमरण-अनशन पर बैठें जगजीत सिंह डल्लेवाल के समर्थन में किसान आंदोलन में अपने प्राण गंवाने वाले बिलासपुर निवासी स.नवरीत सिंह के दादा हरदीप सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर विशाल पैदल मार्च का ऐलान किया।उन्होंने आग्रह करते हुए कहा कि किसान अधिक से अधिक संख्या में शामिल हो।

रामपुर जिले के बिलासपुर में आज हाईवे स्थित एक रिसॉर्ट में आयोजित प्रेस वार्ता में पंजाबी गायक हैरी धनोआ भी शामिल रहे जहां हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि यह विशाल पैदल मार्च जो कि आगामी 27 जनवरी को उनके गांव डिबडिबा से निकाला जाएगा जो कि रामपुर से दिल्ली के लिए कूच करेगा उन्होंने कहा उनका मार्च केन्द्र सरकार की ग़लत नीतियों के खिलाफ एमएसपी पर गारंटी कानून बनाने और हरियाणा बॉर्डर पर पिछले 50 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे जगजीत सिंह डल्लेवाल के समर्थन में हैं। उन्होंने कहा जो आंदोलन आज पंजाब में चल रहा है,यह आंदोलन यूपी में भी इसी तरह चला था और उनके पोते नवरीत सिंह ने ट्रैक्टर परेड के दौरान अपने प्राण की आहुतियां दी।जिससे कभी भुलाया नही जा सकता।उन्होंने कहा किसान अन्नदाता है,और देश की सरकार को बनाने में काफी अहम भूमिका निभाता है,लेकिन केंद्र सरकार किसानों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही,पंजाब के किसानों की भी यह मांग है,कि सरकार एमएसपी पर गारंटी कानून लागू करें लेकिन सरकार के कहने पर किसानों के साथ मारपीट,ज्यादती और आंसू गैस के गोले तक दागे जा रहे हैं,इसी को लेकर किसान दिल्ली के लिए कूच कर रहे थें लेकिन उन्हें आगे बढ़ने ही नही दिया जा रहा और किसान हरियाणा बॉर्डर पर ही डटे हैं,जबकि जगजीत सिंह डल्लेवाल पिछले 50 दिनों से आमरण अनशन पर हैं,सरकार को चाहिए अपनी तानाशाही बन करें,उनके हालात नाजुक हैं,अगर उन्हें कुछ होता है,तो पंजाब के हालात शासन-प्रशासन से संभाले नही जायेगें।उन्होंने कहा मैं खुद पिछले दस दिन पूर्व डल्लेवाल से मिलकर आया हूं।
समर्थन में उतरें पंजाबी गायक हैरी धनोआ ने कहा कि स.नवरीत के दादा ने जो यह पैदल मार्च की पहल की है,यह सराहनीय है,हम शुरू से किसानों के साथ है,हमें लीडर चाहिए जो डल्लेवाल से बेहतर नही हो सकता उन्होंने कहा इस पहल के बाद और भी किसानों में एकजुटता का संदेश पहुंचेगा।
बाइट हरदीप सिंह मृतक नवरीत सिंह के दादा,,,
बाइट हेरि धनोंआ पंजाबी सिंगर,,
रिपोर्टर अफफान अहमद