इकरारनामा से दिया जमीन का कब्जा, रजिस्ट्री करने से इंकार का आरोप, परिवार को दी जा रही जान से मारने की धमकी
किच्छा। बंडिया किच्छा निवासी किसान से भूमि का सौदा कर धोखाधड़ी कर दूसरे को जमीन की रजिस्ट्री करने का मामला प्रकाश में आया है। कर दी। वह किसान को जबरन भूमि खाली करने के लिए दवाब बना धमकी दे रहे है। किसान ने एसएसपी से शिकायत की। एसएसपी के निर्देश पर किच्छा पुलिस ने दस लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। सिसई बंडिया निवासी
गुरनाम सिंह पुत्र दलीप सिंह ने एसएसपी से की शिकायत में कहा उसने यादवेन्द्र सिंह पुत्र प्रीतम सिंह निवासी बंडिया किच्छा से 0.4800 हेक्टेयर भूमि का 15 लाख में सौदा किया था। उप निबंधक कार्यालय में 15 जुलाई 2019 को 14 लाख का भुगतान यादवेंद्र सिंह को करने पर उसने इकरार नामा पंजीकृत कराने के बाद भूमि का कब्जा दे दिया। रजिस्ट्री करवाने का समय आने पर यादवेंद्र सिंह मुकर गया। उसने एक अन्य भूमि दलीप सिंह पुत्र काका सिंह से भी 10 लाख में क्रय कर साढ़े नौ लाख का भुगतान कर दिया। रजिस्ट्री करवाने से पूर्व ही दलीप सिंह की मृत्यु होने पर उसने दिलीप सिंह की दोनों पुत्रियों हरशरण जीत कौर पत्नी विरेंद्र सिंह निवासी डी-403, बालाजी इन्क्लेव हरिदर्शन क्रास रोड नवा नरौदा, अहमदाबाद, गुजरात व कनिका श्रीवास्तव पत्नी आशीष श्रीवास्तव निवासी 84 विजय लक्ष्मी नगर, सीतापुर बिसवान सीतापुर उत्तर प्रदेश से संपर्क कर क्रय की गई भूमि की रजिस्ट्री करने को कहा तो उन्होंने रजिस्ट्री नहीं करवाई। यादवेंद्र सिंह व हरशरण जीत सिंह व कनिका श्रीवास्तव ने भूमि पर उसके काबिज होने के बाबजूद कमल सिंह पटवाल पुत्र श्याम सुंदर सिंह पटवाल निवासी जवाहर नगर नगला, मनीष कुमार गुप्ता पुत्र रमाकांत निवासी आनंदपुर थाना किच्छा, रामेश्वर पुत्र मुनेश्वर यादव निवासी राघवनगर पंडरी थाना किच्छा, अफसर अली पुत्र असगर अली निवासी वार्ड नंबर छह बंडिया किच्छा को रजिस्ट्री कर दी। आरोप है कि अब वह जबरन भूमि पर कब्जा लेने के लिए उसे धमकी दे रहे है और यादवेंद्र सिंह ने अपने साले दीवान सिंह व मंजीत सिंह निवासी नया गांव अमरिया पीलीभीत यूपी,हरभजन सिंह पुत्र हरवंश सिंह निवासी ढकिया नंबर दो काशीपुर के साथ हरशरणजीत कौर, कनिका श्रीवास्तव भू माफियाओं के साथ मिल कर उसकी भूमि पर जबरन कब्जा करने की साजिश रच रहे है। परिवार को जान से मारने की भी धमकी दी है। पुलिस ने दस के विरुद्ध धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज कर ली है।