आज दिनांक 23/8/240 को राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन मीट का आयोजन आगरा में किया गया। जिसमे जी डी गोयंका पब्लिक स्कूल रुद्रपुर के बच्चों ने प्रतिभाग किया तथा शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय तथा राज्य का नाम रोशन किया। विद्यालय की प्रधानाचार्य रूपाली पुरी ने बताया कि बच्चों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विभिन्न श्रेणियों में पदक प्राप्त किए, जिसमें पार्थ ने टेबल टेनिस में गोल्ड, विनायक ने गोल्ड, यशवर्धन ने सिल्वर, सरताज ने गोल्ड तथा राघव ने ब्रोंज मेडल प्राप्त किया। अक्षा ने स्केटिंग में दो गोल्ड,मयंक सिकदर ने दो गोल्ड,मयंक यादव ने दो गोल्ड, अर्णव आर्य ने सिल्वर, जोगेश ने दो ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया। स्केटिंग में ही अंडर 14 कैटिगरी अर्णव अग्रवाल ने दो गोल्ड मेडल प्राप्त किए। स्केटिंग मे अंडर 10 कैटिगरी अक्षा ने गोल्ड तथा स्वर्णिका ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया। चेस में नैतिक ने गोल्ड पदक प्राप्त किया।इस प्रतियोगिता में श्री दुर्गेश, श्री गुरविंदर् सिंह तथा मिस सुमन कोच के रूप में उपस्थित रहे। विद्यार्थियों के शानदार प्रदर्शन पर विद्यालय के अध्यक्ष श्री अतुल गोयल जी ने कहा कि खेलों से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है अतः बच्चों को ऐसी प्रतियोगिताओं हेतु अवसर प्रदान किए जाने चाहिए उन्होंने सभी प्रतिभागियों को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।