
सुनहरी गार्डन क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियों को लेकर लोगों में आक्रोश
रुद्रपुर। पुलिस त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में लगी पीछे से चोरों ने दुकान में सेंध लगा दी। एक दुकान में चोरी कर ली, दूसरी में करने का प्रयास कर रहे थे तो वहां कोई आ गया। चोर वहां से फरार हो गए। दुकानदार के मुताबिक सूचना देने के बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची।
पिछले दिनों अज्ञात चोरों ने सुनहरी गार्डन स्थित वर्कशाप अब्दुल सलाम फ्रेब्रिकेशन के ताले तोड़ दुकान में रखी लीड, ग्लैंडर सहित लोहे का सामान चोरी कर ले गए। चोरों ने बराबर की दुकान का भी ताला तोड़ने का प्रयास किया, परंतु इस दौरान वहां आवाजाहीं होने पर चोर वहां पर चोरी नहीं कर पाए। सुबह दुकान खोलने पर दुकान स्वामी अब्दुल सलाम को चोरी की जानकारी मिली। अब्दुल सलाम ने बताया उसने कोतवाली पहुंच घटना की जानकारी पुलिस को दी। परंतु इस दौरान अधिकांश लोग चुनाव व वीआईपी डयूटी में होने के कारण कोई दुकान का निरीक्षण करने नहीं पहुंच पाया। अब्दुल सलाम ने बताया कि यह चोरी का कोई पहला मामला नहीं है। पिछले एक माह में वहां की हर दुकान को निशाना बनाया जा चुका है। फारुख ट्रैक्टर मिस्त्री की दुकान से जनरेटर का सारा सामान लीड सहित उसका स्वचलित सिस्टम चोरी कर लिया गया। 18 जून को इम्तियाज वेल्डिंग का ताला तोड़ा, फिरोज गैस वेल्डिंग के यहां से चोर 20 हजार की नकदी व लीड सहित लाखों का सामान ले गए थे। आज तक उनका कुछ पता नहीं लगा है। चोरी की लगातार घटनाओं पर पुलिस की उदासीनता पर व्यापारियों में रोष पनप रहा है। पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर व्यापारियों में रोष है।