रुद्रपुर। कोतवाली बाजपुर की चौकी सुल्तानपुर पट्टी पुलिस ने चोरी का खुलासा करते हुए चोरी के सामान समेत चोर गिरफ्तार किया है। चौकी प्रभारी अर्जुन गिरी गोस्वामी के मुताबिक 23 अगस्त 2024 को राकेश कुमार गौतम पुत्र चन्द्याल गौतम वैश्णवी फुड प्रोडक्ट ग्राम पिपलिया सुल्तानपुर पट्टी निवासी ग्राम हरियावाला कुंडा थाना की तहरीर मिली । तहरीर में कहा कि दिनाँक 22 अगस्त 24 की रात कम्पनी के मन्दिर में चोरी हो गई। मन्दिर के गेट का ताला टूटा मिला तथा मन्दिर के अंदर रखे रुपए समेत तांबे के शेषनाग जी 2 लोटे भी गायब मिले। इसके अलावा अन्य सामान भी गायब था। उन्होंने बताया कि धारा 305(ए)/331(4) भारतीय न्याय सहिता (बीएनएस) 2023 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। एसपी काशीपुर अभय सिंह के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में गठित टीम ने जांच शुरू की। उन्होंने बताया कि पुलिस ने एक संदिग्ध को सरकडा स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया। पुलिस ने उससे पूछताछ की। पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम कमल सिह पुत्र वीर सिह निवासी भौना कालोनी बाजपुर बताया। उसके कब्जे से मंदिर से चोरी किया माल भी बरामद किया। बरामद माल में एक शिषनाग, दो ताँवे के लोटे एक पीतल का दियाँ समेत 821 रुपये शामिल है।
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास-
1- मु0 FIR NO-275/20 धारा 8/22 NDPC ACT
2- मु० FIR NO-520/22 धारा-379,47,350,411 IPC
3- मु० FIR NO-264/22 धारा-380,454 IPC
4- मु० FIR NO-400/23 धारा 379,411 IPC
टीम में चौकी प्रभारी अर्जुन गिरी,हेड कांस्टेबल मनोज मठपाल,कुन्दन सिह, जरनैल सिंह,ललित कन्याल आदि शामिल रहे।