हमलावरों पर रंगदारी मांगने का भी आरोप है, चालक की तहरीर पर पुलिस की कार्रवाई
रुद्रपुर। पुलिस ने प्राईवेट बस के चालक के साथ मारपीट कर बस में तोड़फोड़ करने के मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है। हमलावरों पर रंगदारी मांगने का भी आरोप है। विजेन्द्र पाल पुत्र तुलसी राम निवासी ग्राम बहदिया कला थाना मजगई लखीमपुर यूपी ने पुलिस को तहरीर दी है। तहरीर में बताया कि वह बस का ड्राईवर है। वह 19 मार्च 2025 की रात करीब 12:30 बजे काशीपुर रोड भगवानपुर पास एक कार में सवार लोगों ने बस को रोक लिया। आरोप लगाया है कि उसे तमंचा दिखाकर बस से नीचे उतारा उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद बस में तोड़फोड शुरू कर दी।इतना ही नहीं उक्त लोगों ने बस के इंजन में रेता, बजरी डाल दी। तहरीर में कार में सलमान, फैजल चौधरी अजहर अरशद, निवासी मेरठ के पास गढ़। बताया कि जिन्होंने उक्त लोगों को भेजा उनके नाम टीपू उद्वम,राजन,अथर,अगन, सुवाडिया निवासी देहरादून आइएसवीटी है। आरोप है कि टीपू उद्वम,राजन,अथर,अमन, सुवाकिया 1 लाख रूपये की रंगधारी की मांग कर रहे है। रंगधारी न देने पर जान से मारने कि धमकी दी । प्रार्थी कि जान को खतरा बना हुआ है। बस चालक के मुताबिक उक्त लोगों ने पीलभीत में उनके ट्रेवल्स की 5 बसे तोड़ी है। जिसका मुकदमा भी थाने में पंजीकृत करवा दिया है। इस रोड पर बस चलाओगे तो हमें 1 लाख देने होगे वरना ऐसे ही तुम्हारी बसे तुड़वाते रहेगें।एसएसआई नवीन बुधानी ने बताया कि चालक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। विवेचना की जा रही है।