पुलिस ने देह व्यापार कराने का मुख्य आरोपी समेत 7 अभियुक्त गिरफ्तार किए, इनमें तीन महिलाएं शामिल,मामला थाना झनकईयां क्षेत्र का
रुद्रपुर। एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देश पर जनपद में अवैध कृत्यों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना पुलिस ने एक होटल में छापा मारकर अंतराज्यीय अनैतिक देह व्यापार का पर्दाफाश किया। पुलिस ने होटल से महिलाएं समेत सात अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सभी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। यह कार्रवाई एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल के पर्यवेक्षण में हुई। एसपी सिटी ने बताया कि सीओ खटीमा के नेतृत्व में पुलिस ने होटल शगुन मंडप में छापा मारा। होटल में 4 पुरुष व 3 महिलाओं को वेश्यावृत्ति करते हुए आपत्तिजनक सामग्री के साथ पकड़ा। उन्होंने बताया कि बरामदगी के आधार पर थाना झनकईया में धारा 3/4/5/7 अनैतिक देह व्यापार अधिनियम व 143 बीएनएस पंजीकृत किया गया है। पुलिस पूछताछ के दौरान अभियुक्त राजकुमार उर्फ राजा यूपी,उत्तराखण्ड,दिल्ली , वेस्ट बंगाल विभिन्न शहरों की युवतियों को बुलाकर उनसे अनैतिक देह व्यापार कराया जा रहा था। एसपी सिटी ने बताया कि महिलाओन में एक महिला पश्चिम बंगाल, कानपुर, गाजियाबाद की निवासी हैं।
गिरफ्तार अभियुक्त——
1-राजकुमार उर्फ राजा पुत्र पदम कुमार निवासी बनपुरी थाना सितारगंज।
2-पुष्कर राम पुत्र विक्रम निवासी बंगा फर्त्याल कला चौराहा लोहाघाट चंपावत।
3-सूरज कुमार टम्टा पुत्र भवन कुमार टम्टा निवासी बंगा फर्त्याल कला चौराहा लोहाघाट चंपावत।
4-आकाश पुत्र लालता प्रसाद निवासी धनपुरी न्यूरिया पीलीभीत उत्तर प्रदेश ।