यूपी बार्डर पर मिली गदरपुर निवासी महिला की गली सड़ी लाश
रुद्रपुर। यूपी बार्डर पर मिली थाना गदरपुर और हाल थाना बिलासपुर, डिबडिबा स्थित वसुंधरा इनक्लेव निवासी 32 वर्षीय तस्लीम की गली सड़ी लाश यूपी बार्डर में मिली थी। पुलिस को अहम सुराग हाथ लग गये। हत्यारोपी जल्द ही सलाखों के पीछे। बता दें कि रुद्रपुर के फुटेला अस्पताल में कार्यरत नर्स तस्लीम 30 जुलाई की रात से वह गायब थी। इस पर परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन उसका पता नहीं चला। मृतका की बहन ने 31 जुलाई को रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी। उसकी तलाश शुरू कर दी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक सीसीटीवी में वह 30 जुलाई की शाम को अपने घर से 50-100 मीटर की दूरी तक जाते हुए दिखाई दी। यूपी पुलिस से भी संपर्क किया था। एक सप्ताह पहले लापता नर्स की गली सड़ी लाश यूपी बार्डर डिबडिबा क्षेत्र एक खाली प्लाट पर उगी झाड़ियों में मिली थी। मामला यूपी के थाना बिलासपुर की है। शिनाख्त तस्लीम के रूप में हुई थी। बिलासपुर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया था। गुमशुदगी रुद्रपुर कोतवाली में दर्ज थी, इसी लिए पुलिस हत्यारोपी की तलाश में जुट गई। सूत्रों के मुताबिक पुलिस को इस मामले में अहम सुराग हाथ लगे हैं। पुलिस के मुताबिक हत्यारोपी जल्द ही सलाखों के पीछे होगा। इधर कोतवाल एमएस दसौनी ने बताया कि पुलिस हत्यारोपी की तलाश कर रही है। जल्द ही सलाखों के पीछे होगा।