रुद्रपुर। यहां पर पुलिस बूथ है। वहां यातायात पुलिस के साथ ही सीपीयू दिन भर मुस्तैद रहती है। एसएसपी समेत तमाम अधिकारी गुजरते हैं। मगर किसी को नो पार्किंग जोन में हो रही पार्किंग नजर नहीं आती। जिस जगह पार्किंग हो रही है, वहां पर नो पार्किंग का बोर्ड भी लगा है। बता दें कि डीडी चौक पर दिनभर नियम टूटते हैं। करवाई करने वाला कोई नहीं है।
रुद्रपुर का डीडी चौक अतिव्यस्त है। दिनभर इस चौराहे पर वाहनों का जमावड़ा रहता है। सड़क के किनारे अवैध रूप से हो रही पार्किंग हो बंद कर दिया गया था। इतना ही नहीं पुलिस की ओर से एक नोटिस बोर्ड भी लगा दिया गया। जिसमें लिखा है 100 मीटर तक पार्किंग यानी कोई भी वाहन खड़ा नहीं होगा,मगर पुलिस के इस नियम को टैक्सी चालक ठेंगा दिखा रहे हैं। जहां नो पार्किंग का नोटिस बोर्ड लगा है,उसी जगह पर वाहन पार्क हो रहे हैं। पुलिस बूथ, ट्रेफिक पुलिस, सीटीयू की इन पर नजर नहीं जाती। इधर, रामपुर हाइवे स्थित अपने आवास से होकर पुलिस कार्यालय एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसी समेत कई पुलिस के अधिकारी अपने आफिस पहुंचते हैं। उनकी भी निगाहें इस पर नहीं पड़ रही। डीडी चौक पर तो कभी कभी वाहनों की ऐसी लाइनें लग जाती है,ट्रेफिक पुलिस कर्मी भी परेशान हो जाते हैं जाम खुलवाते खुलवाते।