अमरपुर निवासी जगदीश का शव मिला था दिनेशपुर में एएसपी ने किया खुलासा
नशे का शौक पूरा करने लिये की गई थी ई-रिक्शा चालक की हत्या
रुद्रपुर। जनपद के थाना दिनेशपुर पुलिस 24 घंटे के भीतर जगदीश हत्याकांड का खुलासा करते हुए हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बाईक और लूटा गया मोहल्ला बरामद किया है। शनिवार को पुलिस कार्यालय में एएसपी निहारिका तोमर ने बताया कि 20 सितंबर को दिनेशपुर क्षेत्र में एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ था। शव की शिनाख्त अमरपुर निवासी ई रिक्शा चालक जगदीश सिंह पुत्र खंडा सिंह के रूप में हुई थी। उन्होंने बताया कि मृतक के पुत्र को गुरमीत सिंह पुत्र जगदीश सिंह ने थाना दिनेशपुर में पिता जगदीश सिंह की किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा लूट किये जाने के इरादे से हत्या करने की सूचना दी। इस पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। उन्होंने बताया कि एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देश पर खुलासा के लिए टीम गठित की। एएसपी ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल के आस पास समेत अन्य जगहों पर सीसीटीवी खंगाले। सीसीटीवी फुटेज में राहुल विश्वास उर्फ फलान पुत्र अजीत विश्वास की संलिप्ता होना प्रकाश में आया। एएसपी ने बताया कि शनिवार को राहुल विश्वास उर्फ फलान पुत्र अजीत विश्वास निवासी थाना दिनेशपुर को आनन्दखेडा से मोहनपुर जाने वाली सडक के किनारे से गिरफ्तार कर लिया। वह बाईक पर था। उससे मृतक से लूटा गया मोबाईल भी बरामद किया। पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि वह नशे के शौक को पूरा करने के लिये ई-रिक्शा चालक को अकेला देख लूटने के इरादे से चोट मारकर हत्या करने की बात कबूल की। हत्यारोपी शातिर किस्म का अपराधी है। उसके खिलाफ 20 सितंबर 24 को गदरपुर में भी एक घटना करना किया जाना बताया गया है। जिस संबंध में थाना गदरपुर को जानकारी उपलब्ध करायी गयी है। हत्यारोपी के खिलाफ उक्त मामले के अतिरिक्त अन्य अभियोग भी पंजीकृत है। अभियोग में बरामदगी की धारा 317(2) बीएनएस की बढोतरी करते हुये हत्यारोपी को न्यायालय पेश किया जा रहा है।
हत्यारोपी का आपराधिक इतिहास
1.FIR NO 238/2020 धारा 60 आबकारी अधिनियम।
पुलिस टीम में थानाध्यक्ष नन्दन सिंह रावत,एसआई नवीन सुयाल,एसआई प्रदीप भट्ट, एएसआई अनवर अहमद, श्याम सुन्दर सिंह,गोविन्द आर्या आदि शामिल रहे।