रुद्रपुर। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन चक्रपाणि ने बताया कि परिवहन व्यवसायियों द्वारा की गई शिकायतों के चलते परिवहन आयुक्त कार्यालय ने International Centre for Automotive Technology (ICAT) को ऑटोमेटेड टेस्टिंग स्टेशन (एटीएस) का ऑडिट करते हुए रिपोर्ट उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया है। साथ ही परिवहन आयुक्त कार्यालय द्वारा ऑटोमेटेड टेस्टिंग स्टेशन (एटीएस) की ऑडिट आख्या प्राप्त होने तथा उस पर यथोचित निर्णय होने तक ऑटोमेटेड टेस्टिंग स्टेशन (एटीएस) के साथ-साथ उप संभागीय परिवहन कार्यालय में स्वस्थता जांच / प्रमाण पत्र जारी करने का विकल्प वाहन स्वामियों / चालकों को उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया है। उन्होंने बताया कि
इस संबंध में 20 अगस्त 24 को बस एवं ट्रक यूनियन के प्रतिनिधियों एवं विभिन्न वाहन चालकों से वार्ता कर उन्हें इस संबंध में जागरूक किया गया है। साथ ही इस संबंध में कार्यालय के दर्शनीय स्थल पर वाहन चालकों / स्वामियों के संज्ञानार्थ नोटिस लगाया गया है। कार्यालय स्तर पर 12 वाहनों की फिटनेस संबंधी कार्यवाही की गई है। उन्होंने बताया कि उप संभागीय परिवहन कार्यालय, ऊधमसिंहनगर के अधिक्षेत्र के अन्तर्गत सभी वाहन स्वामियों/चालकों को अवगत कराया गया है। वह अपने वाहन की फिटनेस ऑटोमेटेड टेस्टिंग स्टेशन (एटीएस), लालपुर या उप संभागीय परिवहन कार्यालय, रूद्रपुर में करवा सकते है।