वन सीमा से लगे गांव में आपराधिक गतिविधियों से दूर रहने को जागरूक किया
रुद्रपुर। एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देश पर थाना पुलभट्टा पुलिस और वं वन विभाग की टीम ने चौकी बरा पुलिस क्षेत्र अंतर्गत बाराकोली रेंज में संयुक्त रूप से कांबिंग की। कॉम्बिग के दौरान वन सीमा से लगे गांव ग्राम शहदौरा, गऊघाट, जगतारपुर एवं वनकुया में ग्रामीणों से वार्ता की गई। इस दौरान पुलिस ने उन्हें वन क्षेत्र अथवा ग्राम में किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधियों से दूर रहने को जागरूक किया। पुलिस ने गांव के लोगों से अपराधिक तत्वों की जानकारी ली। पुलिस ने ग्रामीणों अपराधिक घटनाओं रोकने में पुलिस का सहयोग करने को कहा। बता दें कि एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने चार्ज लेने के बाद से ही जनपद की बिगड़ती कानून व्यवस्था को पटरी लाने में जुट गए हैं। रोजाना थानावार लंबित विवेचनाओं का समय पर निस्तारण व अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के निर्देश दे रहे हैं। बाहरी राज्यों के रह रहे लोगों का सत्यापन अभियान शुरू किया है। संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।
