पुलिस ने जताई ट्रेन की चपेट में आने से मृत्यु होने का आशंका, शिनाख्त के प्रयास में जुटी पुलिस
रुद्रपुर। कोतवाली क्षेत्र में बीती रात आदर्श इंदिरा बंगाली कालोनी के पास रेलवे ट्रेक पर एक अधेड़ का बरामद हुआ। उसकी ट्रेन की चपेट में आने से मृत्यु होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के मुताबिक आदर्श इंदिरा बंगाली कालोनी के पास रेलवे ट्रैक पर एक शव पड़ा वहां से गुजर रहे लोगों की नजर पड़ी। इसके बाद वहां देखते ही लोगों का जमावड़ा लग गया। सूचना पर एसएसआइ अशाेक कुमार पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और जानकारी ली। साथ ही मौके पर एकत्र लोगों से मृतक की शिनाख्त का प्रयास किया,लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम हाउस भिजवा दिया। जिसके बाद पुलिस ने मृतक की शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए है। उन्होंने अधेड़ की देर रात ट्रेन की चपेट में आकर मौत होने की आशंका जताई है। कौन सी ट्रेन की चपेट में आने से मृत्यु हुई है, जांच की जा रही है।