गांधी पार्क के पास ठेली पर भाई के साथ डोसा खा रही युवती से तीन युवकों ने की अश्लील हरकतें, जबरदस्ती करने की कोशिश, एक युवक को पकड़ कर पुलिस को सौंपा, दो फरार
धमकी वही हाल करूंगा जो आजकल बांग्लादेश में हो रहा
रुद्रपुर। रविवार की रात गांधी पार्क के पास एक ठेली पर भाई के साथ डोसा खा रही युवती से तीन युवकों ने छींटाकशी करते हुए अश्लील हरकतें करने लगे। विरोध करने पर तीनों में एक युवती के शरीर पर हाथ मारने लगा। बाद में वहां एक युवक को मदद से पकड़ लिया। जबकि दो भागने में सफल हो गए। पकड़े गए युवक को चौकी ले जाकर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। जानकारी के मुताबिक बाजार पुलिस चौकी क्षेत्र भगतसिंह चौक निवासी एक युवक ने पुलिस में दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा कि रविवार की रात करीब 8:30 बजे में और मेरी बहन गांधी पार्क एक ठेली पर डोसा खा रहे थे। तभी वहां पहले से खड़े तीन लड़के बहन की तरफ देखकर हंसने लगे और अश्लील इशारे कर बातें करने लगे। हम लोग वहां हट कर एक साइड में जाकर खड़े हो गए। इसके बावजूद उनमें से एक लड़का पास आया और बहन के गलत तरीके से लात मारी। विरोध किया तो गाली गलौज करने लगा। आरोप है कि अश्लील हरकतें कर बोला धंधा करने वाली लड़कियां यही नंगा करके नचाऊंगा। पुलिस को बुलाने को कहा तो बोला बुलाले पुलिस से कौन डरता ह। आरोप है कि बाद में बहन का सूट फाढ़ने की कोशिश करते हुए शरीर पर हाथ मारा। जानते नहीं हो आजकल तुम जैसी लड़कियों के साथ क्या हो रहा है बांग्लादेश में वही हाल करूंगा। पीड़ित के मुताबिक फोन करके भाई को बुला लिया। तभी एक युवक को और लोगों की मदद से पकड़ लिया। दो युवक भागने में सफल हो गए। उसे पुलिस चौकी ले जाकर पुलिस को सौंप दिया। कोतवाल एमएस दसौनी ने बताया कि पुलिस तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस जांच कर रही है। फरार दोनों युवकों की भी तलाश की जा रही है। इधर लोगों का कहना है कि शहर में लड़कियों का निकलना दूभर हो गया है। मनचलों का आतंक फैल गया है। मोबाइल छीनने की घटनाएं भी हो रही है। ऐसे लोगों को पुलिस का भी खौफ नहीं है।