इस टूर्नामेंट में एक दर्जन टीमें प्रतिभाग कर रही, आज फाइनल होगा टूर्नामेंट
रुद्रपुर। पुलिस लाइन हैंडबॉल में आयोजित प्रथम स्व: विमल कुमार मेमोरियल हैंडबॉल टूर्नामेंट 2024 का शुभारंभ एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल,उपसेनानायक डॉ उत्तम सिंह नेगी, सीपीयू इंचार्ज राकेश बिष्ट,हैंडबॉल कोच सुनील पाठक,सीसी योगेंद्र देव, पीसी.श्याम पाल,आरआई मनीष शर्मा, पीजी कॉलेज स्पोर्ट्स टीचर प्रोफेसर राजेश पांडे ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस प्रतियोगिता में नैनीताल, हल्द्वानी, मुजफ्फरनगर,आर्मी 11, कोटद्वार , देहरादून, रुद्रपुर, पीजी कॉलेज रुद्रपुर की टीम प्रतिभाग कर रही है। उद्घाटन मैच कोटद्वार व रुद्रपुर स्टेडियम के बीच खेला गया। 18-10 से विजय रहा जिसके रेफरी जगदीश बिष्ट व सुनील टम्टा थे। पुलिस हैंडबॉल टीम के वीरू, विपिन,सूरज,मोहित,कमल, नीरज, सुनील,मनोज, अमित, प्रदीप,कौशल,दीपक, संदीप, जीतू मौजूद रहे। टूर्नामेंट के आयोजकों के मुताबिक आज फाइनल मुकाबला होगा। फाइनल मुकाबले में रुद्रपुर स्टेडियम और आर्मी 11 के बीच खेला जाएगा।