मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों से जानकारी ली तो किसी ने कुछ नहीं बताया, कुछ दूरी पर खून लगी शर्ट मिली
रुद्रपुर। कोतवाली क्षेत्र इंदिरा कालोनी व सिंह कालोनी के मध्य हुई फायरिंग की घटना से लोगों में हड़कंप मच गया। कुछ देर बाद जब कॉलोनीवासी बाहर निकले तो बाहर सन्नाटा पसरा था और सड़क पर खून बिखरा दिखाई दिया। वही कुछ दूरी पर खून से सनी एक शर्ट भी पाई गई। सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी आदर्श कालोनी होशियार सिंह पुलिस कर्मी के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। पुलिस ने वहां खड़े लोगों ने जानकारी ली तो लोगों ने बताया कि फायर की आवाज आई थी तो बाहर निकले। सड़क पर कोई नजर नहीं आया। पुलिस को कुछ ही दूरी से खून से सनी शर्ट मिली। एसएसआई ललित मोहन रावल का कहना था कि घटनास्थल के आस पास लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाल रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस को तहरीर नहीं मिली है और ना ही किसी भी अस्पताल से मेमो आया है। पुलिस छानबीन कर रही है। इधर फायरिंग की घटना से लोग दहशत में हैं।