एक बार फिर ब्लडमैन ओर एम्बुलेंस के नाम से जाने वाले व्यक्ति सरदार हरविंदर सिंह चुग और उनकी पूरी टीम श्री गुरु रामदास सेवा ट्रस्ट के मेंबर को नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया । जिसमें संस्थापक हरविंदर सिंह चुग जितेंद्र शर्मा जी सनी बाबा जी नीरज उपाध्याय जी प्रदीप खालसा जी म विवाह पांडे जी शामिल रहे ।

पिछले कुछ ही समय से संस्था ने बहुत ही अच्छा नाम कमाया है जो उसमें रक्तदान के क्षेत्र में जाए बच्चों की शिक्षा और किसी भी तरह के मदद के लिए हर दम संस्था तैयार रहती है संस्था की के संस्थापक सरदार हरविंदर सिंह जी ने बताया संस्था पिछले लंबे समय से बच्चों की पढ़ाई को लेकर और अन्य सेवाओं के लिए काम कर रहे हैं हम सभी श्री गुरु रामदास सेवा ट्रस्ट से जुड़े साथियों एवं सिख वॉलिंटियर का धन्यवाद करते हैं जिनकी बदौलत श्री गुरु रामदास सेवा ट्रस्ट इस स्थान पर पहुंची है और आगे भी कामना करते हैं इसी तरह सेवा निरंतर जारी रहेगी मैं ते दिल से धन्यवाद करता हूं अपने टीम और एवं साथियों का जो मैं हमारे साथ जुड़े हुए हैं जो हर वक्त पर हमें साथ देते हैं । धन गुरु रामदास महाराज जी 👏