मेट्रोपालिस कालोनी निवासी भाजपा नेत्री के पुत्र पर जान लेवा हमला करने का मामला
रुद्रपुर। थाना पंतनगर की सिडकुल पुलिस ने फरार दो ईनामी बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों की निशानदेही पर तमंचा, कारतूस और लोहे की राड बरामद की। सात हमलावर पहले पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। सभी पर भाजपा नेत्री के पुत्र पर जान लेवा हमला करने का आरोप है। गुरुवार शाम को पुलिस कार्यालय में एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसी ने खुलासा करते हुए बताया कि 18 अगस्त को मेट्रोपोलिस कालोनी निवासी भाजपा नेत्री के पुत्र पीयूष भाटिया पर जान लेवा कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। इस मामले में पुलिस चार साजिश कर्ता घटना के कुछ घंटों बाद ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। मैन हमलावर फरार हो गए थे। उन्होंने बताया कि पुलिस ने फरार पांचों हमलावरों पर 25-25 हजार का ईनाम घोषित किया था। एसएसपी ने बताया कि तीन ईनामी बदमाशों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। एसएसपी के मुताबिक फरार दो ईनामी बदमाश अवनीश यादव उर्फ छोटू पुत्र वेदराम भदईपुरा रुद्रपुर, हरदीप सिंह उर्फ हैप्पी पुत्र गुरमुख सिंह निवासी बिंदु खेड़ा की गिरफ्तारी को पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही। उन्होंने बताया कि गुरुवार को पुलिस टीम को सूचना मिली कि फरार ईनामी अवनीश यादव उर्फ छोटू तथा हरदीप सिंह उर्फ हैप्पी को सिडकुल क्षेत्र वनखंडी मंदिर के पास झाड़ियों में बैठे हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी ने बताया कि अवनीश से तमंचा, जिंदा कारतूस और हरदीप सिंह से लोहे की राड बरामद हुई। एसएसपी ने बताया कि फरार ईनामी बदमाश पुलिस से बच कर दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, यूपी में छिपकर रह रहे थे। कोर्ट से गैर जमानती वारंट भी लिए थे। 84 की भी कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। एसएसपी ने बताया कि विक्रांत फुटेला दहशत फैलाने को हमला कराया था। खुलासा के दौरान एसपी क्राइम चंदशेखर घोडके, एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल, एएसपी निहारिका तोमर मौजूद रहे।
—–ये लोग विक्रांत फुटेला, अक्षय फुटेला, कपिल हुंडिया, विकास गुप्ता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
—-इसके बाद एसएसपी ने अवनीश यादव उर्फ छोटू, राहुल शर्मा, हरदीप सिंह उर्फ हैप्पी, खेमराज चौहान उर्फ रिंकू, पवन कुमार पर ईनाम घोषित किया था।
—- इनमें पुलिस ने पहले राहुल शर्मा, पवन कुमार, खेमराज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
एफआईआर नंबर 564/2018 60 EX ACT कोतवाली रुद्रपुर (हरप्रीत सिहं उर्फ हैप्पी)
एफआईआर नंबर 447/2021, 323,354,452,504,506,376आईपीसी कोतवाली रुद्रपुर हरप्रीत सिहं उर्फ हैप्प।
टीम में प्रभारी निरीक्षक मनोज रतुडी थाना पंतनगर,एसआई विकास चौधरी एसओजी रुद्रपुर,एसआई केसी आर्या, चौकी प्रभारी सिडकुल प्रदीप कोहली,एसआई प्रकाश चंद्र प्रभारी एसओजी काशीपुर, एसआई दिनेश रावत, एएसआई सतीश बाबू चौकी सिडकुल,नितिन कुमार, पकंज विरिवाल, हेड कांस्टेबल विनय कुमार,कुलदीप सिंह, भुपेन्द्र आर्या,पकंज बिनवाल, प्रवीण गोस्वामी,कैलाश तोमक्याल, प्रदीप कुमार, एसओजी काशीपुर शामिल रहे।