
चैकिंग के दौरान पकड़ा गया, पुलिस उसका अपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है, पुलिस ने तीन दिन पहले भी चोरी की बाईक और रामपुरिया चाकू समेत चोर का पकड़ा था
रुद्रपुर। एसएसपी के निर्देशन में जनपद पुलिस का आगामी त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव को सकुशल संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत अवैध शराब,संदिग्ध वाहन आदि की रोकथाम के लिए अभियान चल रहा है। इसी अभियान के तहत थाना पंतनगर की चौकी सिडकुल पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसके पास मिली बाईक चोरी की निकली और एक रामपुरिया चाकू भी बरामद हुआ। पुलिस उसे जेल भेजने की कार्रवाई कर रही। बता दें कि जनपद में होने जा रहे पंचायत चुनाव को देखते हुए एसपी सिटी डॉ उत्तम सिंह नेगी और क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर के निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में पुलिस ने शनिवार रात को क्षेत्र में संदिग्ध वाहन, अवैध शराब आदि के खिलाफ चैकिंग अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान बन शक्ति मंदिर के आगे पुलिया पर एक व्यक्ति बाईक स्टैण्ड लगाकर अंधेरे में बैठा हुआ नजर आया। पुलिस ने उसे हिरासत में लिया और उससे पूछताछ की। पुलिस पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम शुभम शर्मा पुत्र शंकर दत्त शर्मा निवासी बसंती फील्ड ट्रांजिट कैंप थाना बताया। तलाशी लेने पर रामपुरिया चाकू बरामद हुआ। बाईक के मामले में जानकारी ली तो बाईक चोरी की निकली। बाईक चोरी का मुकदमा रुद्रपुर थाने में पंजीकृत है। थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि पहले भी एक बाईक चोर भी पकड़ा गया था।
पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक पंतनगर सुंदरम शर्मा, सिडकुल पुलिस चौकी प्रभारी गणेश दत्त भट्ट,एसआई नरेंद्र कुमार, हरि सिंह,नितिन कुमार आदि पुलिस कर्मी शामिल रहे।