रुद्रपुर। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने बाल कल्याण समिति, चाइल्ड हेल्पलाइन के साथ संयुक्त रूप से सितारगंज में सीमा सशस्त्र बल के साथ गोष्ठी आयोजित की। इस दौरान गोष्ठी में बाल कल्याण समिति,चाइल्ड हेल्पलाइन ,सीमा सशस्त्र बल, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने विचार विमर्श किया गया। जिसमें परेशानियां के समय बच्चों और महिलाओं को रेस्क्यू करते समय आती हैं उनका कैसे समाधान निकाला जाए। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट प्रभारी जीतो कंबोज ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल द्वारा बच्चों व महिलाओं को रेस्क्यू करते समय आने वाली परेशानियों के संबंध में अपने विचार सांझा किये। जिसके संबंध में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने किस प्रकार संबंधित थाने की पुलिस का सहयोग लिया जाए। इस पर विस्तार से चर्चा की गई। उन्होंने परेशानी आने पर पुलिस के टोल फ्री नंबर पर जानकारी दी । इसके साथ ही उन्होंने टोल फ्री नंबर 112,1090 1930 की भी जानकारी दी। इस दौरान सीमा सुरक्षा बल के अधिकारी मौजूद रहे।
