21 दिसंबर 2023 को पुलिस ने एक महिला समेत दो लोगों को स्मैक की तस्करी में गिरफ्तार किया था, पुलिस की जांच में अभियुक्त का नाम प्रकाश में आया था
रुद्रपुर। नशे के सौदागरों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई के तहत ट्रांजिट कैंप पुलिस ने स्मैक का सप्लायर को बरेली से गिरफ्तार किया है। वह वर्ष 2023 से फरार था। पुलिस ने कोर्ट वारंट लेकर गिरफ्तार किया। उसे जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है। जनपद में एसएसपी के निर्देशन में मादक पदार्थों की बिक्री की रोकथाम व वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कार्रवाई के दौरान 21 दिसंबर 23 को थाना ट्रांजिट कैंप पुलिस ने एक महिला समेत दो लोगों को भारी मात्रा में स्मैक के साथ गिरफ्तार र जेल भेजा था। इसके बाद पुलिस की जांच शुरू हुई। पुलिस की जांच में बरेली के थाना बिधरी चैनपुर निवासी मोहम्मद हसन पुत्र शमसूल हसन का नाम प्रकाश में आया था। पुलिस उसकी तभी से गिरफ्तारी की कोशिश में लगी। लेकिन वह पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा। उसकी गिरफ्तारी को प्रभारी निरीक्षक मोहन चन्द्र पांडेय के नेतृत्व में थाना ट्राजिट कैंप पुलिस ने अभियुक्त मोहम्मद हसन को मुकदमा अपराध संख्या 382/23 धारा 8/21/29 एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत उसके घर से गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि पहले गिरफ्तार महिला समेत दोनो ने पूछताछ में बताया था कि वह स्मैक मोहम्मद हसन निवासी बिधरी चैनपुर बरेली से खरीद कर यहां बेचने की बात बताई थी। उसे जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में एसआई अकरम अहमद, एएसआई चन्द्र प्रकाश बबाङी समेत वहां की स्थानीय पुलिस थाना बिथरी चैनपुरी यूपी शामिल रहे।