गाजियाबाद से लेकर आ रहा था दवा की तस्करी कर तस्कर, हजारों की नगदी भी बरामद,पुलिस और एएनटीएफ टीम की संयुक्त कार्रवाई
रुद्रपुर। पुलिस ने एएनटीएफ के साथ संयुक्त कार्रवाई में गाजियाबाद से तस्करी कर लाई भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवा का जखीरा बरामद कर तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए तस्कर के पास से तीस हजार की नकदी भी बरामद की है। उसके विरुद्ध पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
प्रभारी निरीक्षक प्रशिक्षु आईपीएस निशा यादव के निर्देश पर दरऊ चौकी प्रभारी हेम चंद तिवारी नशा तस्करी की सूचना पर कांस्टेबल प्रशांत नेगी के साथ सोमवार रात दस बजे लालपुर क्षेत्र में देवस्थली विद्यापीठ के पास संदिग्धों की जांच कर रहे थे। इसी दौरान एएनटीएफ टीम भी वहा पहुंच गई । तभी एक व्यक्ति पीठ पर बैग टांगे जा रहा। टीम ने उसकी घेराबंदी कर उसकी तालाशी ली तो प्रतिबंधित दवा बुप्रेनोर्फिन की 380 गोलियों सहित एविल 275 इंजेक्शन व तीस हजार की नकदी बरामद हुई। उससे पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह दवा गाजियाबाद से लेकर आ रहा। पूछताछ में पकड़े गए तस्कर ने अपना नाम सुरेंद्र सिंह पुत्र कुलवंत सिंह निवासी वार्ड नंबर पांच रेलवे क्रॉसिंग बंडिया भट्टा किच्छा बताया।दवा वहां के समीर मेडिकल स्टोर के नाम से खरीदी थी। पैमेंट ऑनलाइन किया। पुलिस के मुताबिक पुलिस ने रात में जब ड्रग इंस्पेक्टर नीरज कुमार से संपर्क किया तो उन्होंने फ़ोन ही नही उठाया। पुलिस ने जब उसके पास से बरामद मोबाइल की छानबीन की तो समीर मेडिकल का नंबर भाईजान के नाम से सेव मिला। पुलिस पकड़े गए तस्कर से जानकारी ले स्थानीय चेन को डिकोट करने की दिशा में जुट गई है। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया और कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है।