एक तीन-चार किलो नकली सोने का झूमरनुमा माला, एक मोबाइल, 3340 रुपये, नायलोन का थैला बरामद हुआ
रुद्रपुर। थाना ट्रांजिट कैंप पुलिस और एसओजी की संयुक्त कार्रवाई में सोने के जेवरात के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ। पुलिस ने एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से एक तीन-चार किलो नकली सोने का झूमरनुमा माला, एक मोबाइल, 3340 रुपये तथा नायलोन का थैला बरामद हुआ। शनिवार को पुलिस कार्यालय में एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि जोशी कालाेनी फुलसुंगा ट्रांजिट कैंप निवासी शनि शर्मा पुत्र नन्हे लाल शर्मा से 21 सितंबर को सोना बेचने के नाम पर 50 हजार की धोखाधड़ी की थी। इस मामले में पुलिस ने प्राथमिकी पंजीकृत कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी थी। इसके लिए एसओजी प्रभारी संजय पाठक, थानाध्यक्ष ट्रांजिट कैंप मोहन चंद्र पांडे के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी। साथ ही जगह जगह सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले गए थे। जिसमें कुछ संदिग्ध महिला और पुरुष कैद मिले थे। जिसके बाद से पुलिस ने उनकी पहचान का प्रयास शुरू कर दिया था। शनिवार सुबह सूचना मिली कि मोदी मैदान के पास दो संदिग्ध युवक और एक महिला खड़ी है। जिस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम ग्राम मोहकमपुर थाना टीपी नगर मेरठ निवासी कन्हैया माली पुत्र हीरालाल माली, ग्राम लालगंज आदर्श नगर ब्लाक के पीछे लालगंज जिला रायबरेली निवासी संजय राय पुत्र देवाराय और मीना देवी पत्नी देवा बताया। तलाशी में उनके पास से एक तीन-चार किलो नकली सोने का झूमरनुमा माला, एक मोबाइल, 3340 रुपये तथा नायलोन का थैला बरामद हुआ। उन्होंने बताया कि पुलिस ने तीनों को कार्रवाई के बाद कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने जेल भेज दिया। इस कार्रवाई के दौरान एसआई विक्रम धामी,एसआई सुरेंद्र सिंह रिगंवाल, एएसआई चंद्र प्रकाश बवाडी, पंकज बिनवाल, ललित कुमार,आकांक्षी आदि शामिल रहे।