रुद्रपुर। ट्रांजिट कैंप क्षेत्र निवासी पीड़ित दंपति पुलिस कार्यालय पहुंचा और एसपी सिटी को अपनी व्यथा सुनाते सुनाते रो पड़ा। पीड़ित दंपति ने हमलावर के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए न्याय की गुहार लगाई। गुरुवार दोपहर को ट्रांजिट कैंप क्षेत्र संजयनगर खेड़ा निवासी
तरुण सरकार पुत्र स्व. तपन सरकार एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल को बताया कि 21 अगस्त 24 को वहीं का निवासी एक व्यक्ति से मामूली कहासुनी हो गई। आरोप है कि उसे जान से मारने के इरादे से लोहे के हथौड़े से हमला कर दिया। हमलें में उसका सिर फट गया। पीड़ित दंपति एसपी सिटी के सामने अपनी व्यथा सुनाते सुनाते रो पड़ा। बताया कि उस व्यक्ति ने पत्नी को भी लाट घुसों से प्रहार किया। पीड़ित के मुताबिक परिवार को जान माल के नुकसान करने की धमकी देता रहा। पीड़ित ने बताया कि पुलिस ने सरकारी हॉस्पिटल में मेडिकल भी कराया है। पीड़ित ने उक्त व्यक्ति से जान माल का खतरा बताते हुए न्याय की गुहार लगाई। पीड़ित ने एसपी सिटी को लिखित प्रार्थना पत्र भी दिया। एसपी सिटी ने पीड़ित दंपति को आरोपी के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया। एसपी सिटी ने बताया कि संबंधित थाना प्रभारी को कार्रवाई के आदेश दिए हैं।