रुद्रपुर। जनपद के एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसी का तबादला पुलिस मुख्यालय हो गया। उनकी जगह एसडीआरएफ से मणिकांत मिश्रा की तैनाती हुई हैं। वहीं दूसरी ओर पुलिस कार्यालय में एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसी को भावभीनी विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान कप्तान के कार्यकाल की सराहना की गई। विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों ने कप्तान को सम्मानित किया। इधर एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसी ने पत्रकारों से भी रूबरू हुए। पत्रकारों ने उनके ढाई वर्ष का कार्यकाल सराहनीय कार्य रहा। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों के सहयोग के लिए आभार जताया। उन्होंने अपने कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाई। उन्होंने कहा कि तबादला एक प्रकिया है। घटनाएं हुई, खुलासा भी किया। एसपी क्राइम चंदशेखर घोडके का भी तबादला बागेश्वर एसपी पद पर हुआ है। उन्हें भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल, एएसपी निहारिका तोमर समेत पत्रकार मौजूद रहे।