रुद्रपुर। एसएसपी मणिकांत मिश्रा की ओर से पुलिस लाईन रुद्रपुर में महाकुंभ प्रयागराज में बेहतर सेवाएं देने पर एसडीआरएफ के जवानों को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान एसएसपी ने महाकुम्भ में तैनात जवानों का फूलमालाओं से स्वागत किया और महाकुंभ में उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित किया। इस मौके पर एसडीआरएफ के जवानों ने महाकुंभ ड्यूटी के अपने अनुभव भी साझा किए। इस दौरान एसपी क्राइम निहारिका तोमर, सीओ संचार आरडी मठपाल,आरआई मनीष शर्मा समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।