
काशीपुर सर्किल थाना प्रभारियों की बैठक कर लंबित विवेचनाओं की समीक्षा कर गुणवत्तापरक व समयबद्ध निस्तारण के सख्त निर्देश दिए
काशीपुर। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने देर रात कोतवाली काशीपुर में पहुंच काशीपुर सर्किल के तहत आने वाले सभी थाना कोतवाली जसपुर,थाना कुंडा, थाना आईटीआई, कोतवाली काशीपुर के विवेचकों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने विवेचनाओं की गहन समीक्षा करते हुए उनके गुणवत्तापरक व समयबद्ध निस्तारण के सख्त निर्देश दिए। बैठक में एसएसपी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि लंबित और पुनः खोली गई विवेचनाओं का निस्तारण उच्च मानकों के साथ किया जाए। सभी विवेचक यह सुनिश्चित करें कि जांच निष्पक्ष, पारदर्शी और कानून सम्मत हो। उन्होंने कहा जनता की शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण और समय पर निस्तारण ही हमारी प्राथमिकता है। आगामी कांवड़ मेले को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पर भी चर्चा हुई। एसएसपी ने स्पष्ट किया कि श्रावण माह में शिवभक्तों की भीड़ को देऽते हुए संवेदनशील क्षेत्रें में अतिरिक्त सतर्कता बरती जाए। यातायात प्रबंधन, सुरक्षा उपाय, और कानून-व्यवस्था बनाए रऽने हेतु डड्ढूटी प्लान पर विशेष बल दिया गया। आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को लेकर भी बैठक में विशेष चर्चा हुई। एसएसपी ने निर्देश दिए कि शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त चुनाव कराने हेतु सभी आवश्यक तैयारियां समय रहते पूरी की जाएं। संवेदनशील व अति संवेदनशील मतदान केंद्रों की सूची बनाकर सुरक्षा रणनीति तैयार की जाए। सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम (आईटी एक्ट) के तहत दर्ज मुकदमों का तत्काल निस्तारण सुनिश्चित करने को कहा गया। साथ ही साइबर अपराध से संबंधित मामलों को प्राथमिकता पर लेते हुए ठगी की शिकायतों और लंबित आवेदनों का शीघ्र समाधान करने के निर्देश दिए गए। मुख्यालय स्तर से चल रहे अभियानों की समीक्षा करते हुए ‘ड्रग फ्री देवभूमि’ अभियान को गंभीरता से लागू करने के निर्देश मिले। नशीले पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए सभी थानों को सतर्क रहकर ठोस कार्रवाई करने के आदेश दिए गए। सड़क दुर्घटनाओं को कम करने हेतु वाहनों की सघन चेकिंग के आदेश दिए गए। एसएसपी ने निर्देशित किया कि दुर्घटनाग्रस्त क्षेत्रें में विशेष निगरानी रखते हुए ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित कराया जाए। इस दौरान एसपी काशीपुर अभय सिंह समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
