दरऊ क्षेत्र में चैकिंग के दौरान पकड़े गए बाईक सवार तस्कर, बरेली से लेकर रुद्रपुर और बाजपुर में बेचने जाने की बात बताई
रुद्रपुर। कोतवाली किच्छा क्षेत्र में एसटीएफ की एएनटीएफ टीम ने पुलिस के साथ चैकिंग के दौरान बाईक सवार नशे के दो सौदागरों को गिरफ्तार किया। उसके पास से 2.513 किलो ग्राम अफीम बरामद की। पुलिस उसे जेल भेजने की कार्रवाई कर रही है।
एएनटीएफ यूनिट के एसआई विपिन चंद्र जोशी अपने साथी हेड कांस्टेबल मनमोहन सिंह, मोहित जोशी,एसआई हेम चन्द्र तिवारी, उमेश सिंह के दरऊ के पास शांति व्यवस्था अवैध पदार्थ व मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम के लिए चैकिंग कर रहे। इसी बीच दरऊ की तरफ से एक बाईक सवार आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने उसे हाथ देकर रुकने का इशारा किया। बाईक सवार ने पुलिस को देख बाईक मोड़ कर जाने का प्रयास किया तो पुलिस ने उसे किसी तरह मय बाईक के दबोच लिया। उसने पेट से एक सफ़ेद रंग की पन्नी निकालकर खेत की तरफ फेंकने वाला था। तभी ही वाला था। पुलिस ने उसे अपने कब्जे में ले ली। पूछताछ में उसने अपना नाम पता हेमंत कुमार पुत्र विजयपाल निवासी ग्राम चकदहा थाना शाही जिला बरेली बताया। पन्नी में अफीम बरामद हुई। बाईक के पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम भानु प्रताप पुत्र रामचंद्र निवासी ग्राम खानपुर पोस्ट एवं थाना भोजीपुरा जिला बरेली बताया। पुलिस के मुताबिक दोनों के पास से 2.513 किलो ग्राम अफीम मिली। पूछताछ में दोनों ने बताया कि यह अफीम वह ननुआ जो मीरगंज का रहने वाला है उससे ले कर आए है। बेचने के लिए रुद्रपुर,बाजपुर की तरफ ले जा रहे थे। पुलिस ने पूरी घटना की वीडियोग्राफी की गई है। दोनों को कोतवाली ले जाया गया और संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही।