Diljit Dosanjh को तेलंगाना सरकार ने नोटिस भेजकर कहा था कि Dil-Lumanati Tour हैदराबाद में वो ऐसे गानों पर परफॉर्म ना करें जो ड्रग्स या शराब को प्रमोट करता हो. अब दिलजीत की क्रिएटिविटी की लोग तारीफ कर रहे हैं.
Diljit Dosanjh इन दिनों अपने Dil-Lumanati Tour पर हैं. 15 नवंबर को उनका ये टूर हैदराबाद में हुआ. इस टूर से पहले दिलजीत को तेलंगाना सरकार ने एक नोटिस भेजा था. जिसमें लिखा था कि वो अपने गानों में या अपनी परफॉर्मेंस उन गानों पर ना दें जिसमें ड्रग्स या शराब को प्रमोट किया जाता है. अब दिलजीत ने तेलंगाना सरकार को भरे कॉन्सर्ट में जवाब दिया है.