रविवार को भीम आर्मी कार्यकर्ताओं के विरोध के चलते पुलिस व नगर निगम ने अंबेडकर पार्क से हटवाई थी
रूद्रपुर। बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर पार्क से हटवाई गई ठेलिया पुरानी जगह पहुंची तो पुलिस ने खदेड़ दिया। पुलिस की कार्रवाई के चलते ठेली वालों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने कई ठेलियों को जब्त भी कर लिया। सोमवार को कोतवाल मनोज रतूड़ी के नेतृत्व में पुलिस फोर्स गांधी पार्क रोड पहुंचा। कोतवाल ने ठेली वालों को अपनी अपनी ठेलियों को हटाने का फरमान जारी कर दिया। इससे वहां पर हड़कंप मच गया। ठेली वाले अपनी अपनी ठेलियों को लेकर दौड़ते नजर आए। ठेली वाले पुलिस से कुछ दिनों की मोहलत मांगते दिखाई दिए। मगर पुलिस ने किसी की नहीं सुनी। कोतवाल मनोज रतूड़ी ने ठेली एक घंटे के भीतर न हटने पर कार्रवाई की चेतावनी दी। कोतवाल की चेतावनी के कुछ देर में ठेली वाले ठेली लेकर भागते नजर आए। पुलिस ने कई ठेली जब्त भी कर चौकी भिजवा दी। कोतवाल का कहना था कि गांधी पार्क रोड पर ठेली नहीं लगेगी। नगर निगम प्रशासन ने जिस जगह पर दुकानें दी है , वहीं पर दुकानें लगाएं। इस दौरान एसएसआई ललित मोहन रावल, एसएसआई नवीन बुधानी,एसआई देवेन्द्र सिंह मेहता,एसआई अमित, दिनेश कुमार, दीप चंद्र,नरेश जोशी समेत पीएसी तैनात रहे। बता दें कि रविवार को भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने डॉ अम्बेडकर पार्क को खाली कराने को लेकर प्रदर्शन किया था। प्रदर्शन के बाद निगम ने अंबेडकर पार्क खाली करा दिया। सभी ठेलियां पुरानी जगह पर आ गई। बता दें कि हटाने की रहे। नगर निगम ने निगम के सामने वेंडिंग जोन तैयार किया है। उसमें कुछ ठेली वालों को दुकानें एलाटमेंट हो गई। इधर ठेली वालों का कहना था कि वेडिंग जोन में व्यवस्थाएं नहीं है।

