
28 जून शाम को एक कार चालक को पिस्टल तान कर धमकाने का आरोप,पहले भी कई मुकदमें दर्ज है
रुद्रपुर। पुलिस को कार चालकों को रोक कर धमकाने वाले को पकड़ने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से पिस्टल भी बरामद की है। पुलिस उसे कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई कर रही। चौकी प्रभारी रम्पुरा प्रदीप कुमार कोहली टीम में शामिल एएसआई नवीन जोशी, महेश राम, विजयपाल सिंह निजी वाहन से शांन्ति व्यवस्था, संदिग्धों की चैकिंग के लिए क्षेत्र में निकले।पुलिस इन्दिरा चौक से रामपुर रोड की तरफ बडे तो एएनझा इंटर कालेज के सामने प्रीत विहार मोड पहुंचे। वहां पर मुखबिर ने सूचना दी कि 28 जून 2025 की शाम रामपुर रोड पर राह चलते कार चालको को पिस्टल दिखाकर डराने वाला खड़ा हैं। उसका नाम अमृतपाल बताया। पुलिस बताए गए स्थान पर पहुंची। पुलिस टीम को देख एक व्यक्ति सकपकाते हुए नई निर्माणाधीन मंडी की ओर तेज भागा। पुलिस ने मौके पर उसे पकड लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम अमृत पाल सिंह पुत्र सुखदेव सिंह निवासी लोक विहार कालौनी रुद्रपुर बताया। पुलिस ने उसकी तलाशी लेने पर पिस्टल 32 बोर बरामद किया। एक जिंदा कारतूस भी मिला। पुलिस ने उससे पिस्टल का लाइसेंस मांगा तो वह लाइसेंस नहीं दिखा पाया। एसएसआई नवीन बुधानी ने बताया कि गिरफ्तार अमृतपाल काफी शातिर है और उसके खिलाफ कई मुकदमें दर्ज है। उन्होंने बताया कि इस पर राह चलते कार चालकों को रोक कर धमकाने का आरोप है। 28 जून को भी एक कार चालक को रोक कर धमकाया। एसएसआई ने बताया कि उसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है। विवेचना एसआई प्रियांशु जोशी कर रहे हैं।